1 मई के अलावा देशभर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, जानें छुट्टियों का पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई में कुल 6 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और खास मौकों की वजह से बंद रहेंगे। इसके अलावा, हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद होंगे।
अगर आपको मई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले से योजना बना लें।
मई 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
1 मई (गुरुवार) – मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस
बैंक इन शहरों में बंद: मुंबई, नागपुर, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, पटना, पणजी, तिरुवनंतपुरम।
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
बैंक बंद: कोलकाता
12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा
बैंक बंद: अगरतला, भोपाल, देहरादून, दिल्ली, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, रांची, शिमला, श्रीनगर समेत कई शहरों में।
16 मई (शुक्रवार) – सिक्किम राज्य दिवस
बैंक बंद: सिक्किम
26 मई (सोमवार) – काजी नजरूल इस्लाम जयंती
बैंक बंद: त्रिपुरा
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती
बैंक बंद: हिमाचल प्रदेश
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे NEFT/RTGS, मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, क्रेडिट-डेबिट कार्ड सेवाएं, और चेकबुक/डिमांड ड्राफ्ट के लिए आवेदन जैसी सुविधाएं पूरी तरह चालू रहेंगी।