केजरीवाल इस दिन जयपुर में ‘मेक इंडिया नंबर वन मिशन'' के द्वितीय चरण का करेंगें आगाज
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 12:27 AM (IST)

जयपुरः आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी सात अक्टूबर को जयपुर में अपने ‘मेक इंडिया नम्बर वन मिशन' के द्वितीय चरण की शुरुआत करेंगे। आप राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी दी।
मिश्रा ने बताया कि केजरीवाल सात और आठ अक्टूबर को राजस्थान दौरे पर आएंगे। वह सात अक्टूबर को जयपुर में ‘मेक इंडिया नम्बर वन मिशन' के द्वितीय चरण का आगाज करेंगे और युवाओं से सीधा संवाद करेगे। उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को विद्याधर नगर स्टेडियम में केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्राम संपर्क अभियान में सबसे ज्यादा सवाल आम जनता के यही थे कि केजरीवाल प्रदेश में कब आएंगे। जनभावनाओं की कद्र करते हुए केजरीवाल अक्टूबर के पहले हफ्ते में जयपुर आ रहे है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मिशन की शुरुआत अपनी जन्मभूमि हरियाणा में हिसार से की थी। कार्यक्रम के जरिए 130 करोड़ देशवासियों से अपील की गई है कि सभी इससे जुड़े और देश को विश्व में नम्बर वन बनाएं।