इंस्टा बैन होने पर भड़का ये पाकिस्तानी एक्टर, कहा- इंडिया ये भूल गया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया, जिससे पाकिस्तान में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। आए दिन कोई न कोई पाकिस्तानी कलाकार इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहा है। अब इस मामले में पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

दरअसल, 'lougpakistan' नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने अदनान सिद्दीकी का एक बयान साझा किया है। इस बयान में अदनान ने भारत में इंस्टाग्राम बैन होने पर कहा है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट तो अभिनंदन बन गया है, बॉर्डर क्रॉस किया और पकड़ा गया लेकिन इंडिया ये भूल गया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। अदनान के इस रिएक्शन से स्पष्ट है कि उन्हें भारत द्वारा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किया जाना पसंद नहीं आया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Loug (@lougpakistan)

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अदनान सिद्दीकी की असली फोटो तो पहले लगाओ। एक अन्य यूजर ने कहा कि पार्टी नहीं, दिवाली शुरू होगी। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है, तो कुछ ने पूछा कि ये लोग क्यों रो रहे हैं। एक यूजर ने यह भी टिप्पणी की कि पार्टी करने के लिए खाना-पानी और पैसे होने चाहिए। इस तरह से कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी राय दी है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जब से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाई है, तब से पाकिस्तान परेशान है। भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी भारत की कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान पर कितनी भी पाबंदी लगाई हो, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और कुछ न कुछ ऐसा करता रहता है, जिससे भारत को कठोर कदम उठाने पड़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News