''जय हिंद, जय इंडिया'', ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोलीं ममता बनर्जी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'जय हिंद! जय इंडिया!' मुख्यमंत्री का यह संदेश आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद आया।
 

इस पोस्ट को राष्ट्र की सुरक्षा में लगे बलों के प्रति समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। यह प्रतिक्रिया ममता बनर्जी के उस पहले रुख के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस भारतीय जमीन पर हुए आतंकी हमलों के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई में, उसके साथ खड़ी रहेगी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

ये भी पढ़ें...
- ' यह जवाब देने का तरीका... ', ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पहली प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार को "ऑपरेशन सिंदूर" चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार गोलीबारी की जा रही है, जिसमें अब तक 10 नागरिकों की जान जा चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News