Bank Holiday: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अप्रैल खत्म हो रहा है और मई दस्तक देने वाला है। अगर आपके पास मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है, तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस बार पूरे महीने में बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप समय रहते योजना बना लेंगे तो किसी भी असुविधा से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Down: सोने की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट होगी! 27,000 रुपये तक लुढ़केगा दाम, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

जानिए क्यों और कितने दिन रहेंगे बैंक बंद

मई महीने में बैंक सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) के अलावा, कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय उत्सवों की वजह से भी बंद रहेंगे। कुछ छुट्टियां पूरे देश के बैंकों पर लागू होंगी जबकि कुछ सिर्फ चुनिंदा राज्यों में मान्य होंगी। इसलिए बेहतर है कि आप पहले से अपनी बैंकिंग जरूरतों की प्लानिंग कर लें।

यह भी पढ़ें: हिमालय से मंडरा रहा खतरा, माउंट एवरेस्ट से आ रही है मौत की आहट! तबाही के मुहाने पर भारत समेत 200 करोड़ लोग
 

मई 2025 की पूरी बैंक छुट्टियों की लिस्ट

यहां मई महीने की बैंक छुट्टियों की पूरी सूची दी गई है, जिसे जानना हर खाताधारक और ग्राहक के लिए जरूरी है।

  • 4 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश

  • 9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कुछ राज्यों में बैंक बंद)

  • 10 मई (शनिवार): दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंक बंद)

  • 11 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश

  • 12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)

  • 16 मई (शुक्रवार): सिक्किम राज्य दिवस (सिक्किम में बैंक बंद)

  • 18 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश

  • 24 मई (शनिवार): चौथा शनिवार (सभी जगह बैंक बंद)

  • 25 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश

  • 26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती (कुछ राज्यों में बैंक बंद)

  • 29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती (चुनिंदा राज्यों में बैंक बंद)

ध्यान दें: ये सेवाएं भी रहेंगी प्रभावित

इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। इसका मतलब है कि ओवर-द-काउंटर (काउंटर पर मिलने वाली) सेवाएं जैसे नकद निकासी, जमा, ड्राफ्ट बनवाना या कोई अन्य व्यक्तिगत बैंकिंग कार्य नहीं हो सकेगा।

हालांकि, ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि इन छुट्टियों में भी ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम से पैसे निकालने, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। यानी डिजिटल लेन-देन में कोई रुकावट नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें: Gold Rate: अभी न देखा तो पछताओगे! सोने के भाव में हुआ जबरदस्त उलटफेर, जल्दी देखें कहीं चूक न जाएं

छुट्टियों के कारण बैंकिंग काम को ऐसे करें मैनेज

  • अपनी जरूरी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतों को छुट्टियों से पहले निपटा लें।

  • अगर बड़ी रकम की निकासी करनी हो, तो पहले से प्लान करें।

  • ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल बढ़ाएं।

  • छुट्टियों से पहले चेकबुक, पासबुक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सेवाओं को अपडेट करवा लें।

  • जरूरी कागजात और बैंकिंग डॉक्यूमेंट्स भी पहले ही संभाल कर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर दिक्कत न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News