अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जीका वाइरस की जांच शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 10:44 PM (IST)

अहमदाबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने केंद्र से परामर्श मिलने के बाद यात्रियों में जीका वाइरस की जांच शुरू कर दी। हवाई अड्डा निदेशक ए के शर्मा ने कहा कि जांच के लिए हवाई अड्डा अधिकारियों ने अहमदाबाद नगर निगम एएमसी की सेवा ली है। उसने एक चिकित्सक और एक सहायक को हवाई अड्डे पर तैनात किया है।  

इस जांच का लक्ष्य इस बात को सुनिश्चित करना है कि भारत में जीका वाइरस का प्रवेश नहीं हो। शर्मा ने बताया,‘‘जीका वाइरस के भारत में प्रवेश को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियात बरतने के संबंध में केंद्र से परामर्श मिलने के बाद हमने एएमसी की मेडिकल टीम को यहां यात्रियों की जांच के लिए तैनात किया है। एक चिकित्सक और एक सहायक के दल ने आज से अपना काम शुरू कर दिया है।’’उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल तकरीबन 12 घंटे हवाई अड्डे पर रहेगा। दल ज्यादातर रात के समय हवाई अड्डे पर रहेगा क्योंकि विदेश से आने वाली ज्यादातर उड़ानें रात में या भोर में यहां पहुंचती हैं। जांच कराना यात्रियों के लिए अनिवार्य नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News