बेबी फूड में चीनी मिला रहा Nestle, FSSAI ने शुरू की जांच: रिपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 04:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्र ने भारत में शिशु खाद्य उत्पादों में चीनी मिलाने के नेस्ले के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है और एफएसएसएआई वर्तमान में रिपोर्ट की जांच कर रही है, जिसे 'वैज्ञानिक पैनल' के सामने रखा जाएगा।
पब्लिक आई द्वारा की गई एक जांच से पता चला है कि भारत और अन्य निम्न-आय वाले देशों में नेस्ले के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले बेबी-फूड ब्रांडों में उच्च स्तर की अतिरिक्त चीनी होती है, जबकि वे यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड में चीनी-मुक्त बेचे जाते हैं।
“FSSAI is examining the report - will be placed before the Scientific Panel“: Government Sources on Nestle
— ANI (@ANI) April 18, 2024