जम्मू-कश्मीर: इंडियन आर्मी के कैंप में धमाका, 2 जवान गंभीर रूप से घायल, जांच जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सब डिविजन के द्राबा क्षेत्र में सोमवार शाम एक संदिग्ध धमाका हुआ। भारतीय सेना के दो जवान इस हादसे में घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार धमाका शाम 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हादसा संभवत: दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से हुआ। घटना के बाद सेना ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) भी मौके पर पहुंच गया और पूरी जांच शुरू कर दी गई है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि धमाके की खबर मिली है, लेकिन फिलहाल यह आतंक से जुड़ा प्रतीत नहीं होता। जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं और जैसे ही तथ्य पुख्ता होंगे, उसके बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News