Bima policy: 2 करोड़ 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी, क्लेम के लालच में पिता ने करवा दी जवान बेटे की हत्या...

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शहर के कुंदरकी इलाके में 16 नवंबर की रात मिली अनिकेत शर्मा (28) की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में पता चला है कि अनिकेत की जान उसके ही पिता और उनके वकील दोस्त द्वारा बीमा क्लेम के लालच में ली गई थी। हत्या की घटना को शुरू में हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी।

पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर की शाम अनिकेत शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात उसका शव कुंदरकी-चंदौसी बाईपास के पास खेत के किनारे मिला। हत्या को हादसा बताने का प्रयास किया गया था, लेकिन मृतक के चाचा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

जांच में सामने आया कि अनिकेत के नाम पर लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी था। पुलिस को यह भी पता चला कि पिता बाबूराम ने अपने वकील दोस्त की मदद से बेटे की पॉलिसी कराई थी और क्लेम की पूरी रकम खुद लेने की योजना बनाई थी। तकनीकी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि अनिकेत की हत्या कार से कुचलकर की गई थी।

पुलिस ने मामले में मृतक के पिता, वकील और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। फिलहाल हत्या में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी जारी है। इस खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और बीमा के लालच में रिश्तों की त्रासदी को उजागर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News