Internship With Indian Army: इंडियन आर्मी के साथ इंटर्नशिप का मौका! 7 दिसंबर तक करें आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 03:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क : इंडियन आर्मी ने देशभर के युवाओं से इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक युवा 7 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप वॉरगेमिंग डेवलपमेंट सेंटर (WARDEC) द्वारा संचालित की जा रही है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 75 दिन की इंटर्नशिप ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें वे साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक तकनीकों को सीखने का मौका पाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया और इंटरव्यू
इंडियन आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम (IAIP) 2025 के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के तहत शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का ऑनलाइन इंटरव्यू 10 दिसंबर को आयोजित होगा। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iaip.easecruit.com पर जाना होगा।
आवेदन करने के लिए पात्रता
इंडियन आर्मी ने स्पष्ट किया है कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए देशभर के यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 12वीं पास युवा, विभिन्न स्ट्रीम से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक 75 दिन की इंटर्नशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि चयनित छात्रों की संख्या का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से कुछ को शार्टलिस्ट किया जाएगा और उनका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के बाद ही इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू होगा।
इंटर्नशिप में क्या सीखेंगे छात्र
WARDEC द्वारा संचालित इस प्रोग्राम में चयनित छात्रों को डेटाबेस मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी, सिमुलेशन और मॉडलिंग, मिलिट्री ट्रेनिंग और स्ट्रैटेजी के लिए रियलिस्टिक सिनेरियो बनाने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा यूजर एक्सपीरियंस, यूजर इंटरफेस और डिजाइनिंग पर प्रशिक्षण भी मिलेगा।
इंटर्नशिप में छात्रों को डिफेंस एप्लीकेशन के लिए स्मार्ट एल्गोरिदम डेवलप करने का अनुभव भी मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें इंडियन आर्मी के सीनियर ऑफिसर्स से मिलने और उनसे बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा, जिससे भविष्य में इंडियन आर्मी में संभावित भर्ती के अवसर समझने में मदद मिलेगी।
प्रमाणपत्र और भविष्य के अवसर
इंटर्नशिप प्रोग्राम को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट उनके रिज्यूमे को और मजबूत करेगा और एकेडमिक लर्निंग तथा रियल-वर्ल्ड डिफेंस एप्लीकेशन के बीच के गैप को भरने में मदद करेगा।
