ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने जारी की गंभीर चेतावनी, इन गैंगस्टरों से रहें दूर!
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 05:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ब्रिटिश कोलंबिया (BC) पुलिस ने लोअर मैनलैंड गैंग संघर्ष में शामिल कई व्यक्तियों के कारण जनता के लिए गंभीर खतरे को देखते हुए सार्वजनिक चेतावनी जारी की है। पुलिस का मानना है कि इन लोगों के संपर्क में आने या उनके आस-पास रहने से व्यक्ति अपनी सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है।
पुलिस ने इन लोगों की पहचान और उम्र भी सार्वजनिक की है:
-
शक़ील बसरा, 28 वर्ष
-
जगदीप चीमा, 30 वर्ष
-
बरिंदर ढिल्लों, 39 वर्ष
-
गुरप्रीत ढिल्लों, 35 वर्ष
-
समरूप गिल, 29 वर्ष
-
सुमदिश गिल, 28 वर्ष
-
सुखदीप पंसल, 33 वर्ष
-
अमरप्रीत समरा, 28 वर्ष
-
रविंदर समरा, 35 वर्ष

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले या इनके निकट रहने वाले लोग स्वयं खतरे में हो सकते हैं। जनता से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह चेतावनी समाज में शांति बनाए रखने और हिंसा को रोकने के उद्देश्य से जारी की गई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को लेकर पूरी सतर्कता से जांच-पड़ताल कर रही है।
