जमात पर सरकार का रवैया और कड़ा, शोपियां में ढाई करोड़ रुपये कीमत की नौ संपत्तियां सील

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 02:05 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से संबंधित 2.58 करोड़ रुपये कीमत की नौ से ज्यादा संपत्तियों को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया।

राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसआईए की सिफारिश पर जिलाधिकारी की ओर से अधिसूचित करने के बाद नौ संपत्तियों को सील कर दिया गया है जिन्हें न इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही उनमें प्रवेश किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन संपत्तियों की कुल कीमत 2,58,03,333 है।

प्रवक्ता के मुताबिक, अलगाववादी गतिविधियों के लिए पैसे की उपलब्धता को रोकने और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के 'इको सिस्टम' तथा भारत की संप्रुत्ता के खिलाफ आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश के तहत इन संपत्तियों को सील किया गया है।

सील संपत्तियों में करीब आधा हेक्टेयर भूमि तथा कुछ स्कूल की इमारतें शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के शोपियां जिले में जमात-ए-इस्लामी से संबंधित संपत्तियों को पहली बार अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि उसकी प्रदेशभर में 188 संपत्तियां हैं जिन्हें अधिसूचित किया जाना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News