Pahalgam Attack: ब्रिटेन में पाकिस्तान का कड़ा विरोध, ‘भारत माता की जय'' के गूंजे नारे

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:44 AM (IST)

London: ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग पाकिस्तान के प्रदर्शन के विरोध में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। प्रवासी पाकिस्तानियों ने भारत पर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर ‘‘दुष्प्रचार'' करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का आह्वान किया था। भारत समर्थक प्रदर्शनकारियों ने ‘‘भारत माता की जय'' और ‘‘वंदे मातरम्'' के नारा लगाते हुए और तिरंगा लहराकर प्रदर्शन किया। उनकी संख्या ‘इंडिया हाउस' के सामने सड़क के दूसरी ओर मौजूद ब्रिटिश पाकिस्तानियों के छोटे समूह से काफी अधिक थी।

 

Pakistani propagandists left speechless in London, UK. Hindu Indian Diaspora members chant Hanuman Chalisa while unfurling the tricolour and exposing Pakistan sponsored Islamist terrorism in Kashmir valley of India. Victory of the Truth! 🇮🇳 pic.twitter.com/KwKxmh4ekq

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 27, 2025

प्रदर्शन स्थल पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस की पर्याप्त उपस्थिति थी। बाद में, ब्रिटिश भारतीय समूहों ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों की याद में पिकाडिली सर्कस में मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय प्रवासी समूहों ने मैनचेस्टर, स्कॉटलैंड में एडिनबर्ग और उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट समेत ब्रिटेन में विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों और रैलियों का आयोजन किया तथा पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठनों को दिए जा रहे समर्थन की निंदा की।

 

सामुदायिक समूह ‘इनसाइट यूके' ने कहा, ‘‘इन प्रदर्शनों का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना है।'' इससे पहले भी भारतीय प्रवासी संगठनों ने शुक्रवार को ब्रिटेन की राजधानी में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके जवाब में मिशन के अधिकारियों के समर्थन से ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने भी प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित इन प्रदर्शनों के एक वीडियो में एक पाकिस्तानी अधिकारी इमारत के बाहर भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने की धमकी भरा इशारा करते देखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News