UN में भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की खौफनाक सच्चाई बताई, कहा- ''दुष्ट देश'' से दुनिया अब आंखें न मूंदे’

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:49 AM (IST)

International Desk: भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए उसे "वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला दुष्ट देश" करार दिया है। यह बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस हालिया इंटरव्यू के संदर्भ में दिया गया जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने वर्षों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता दी है।


 ये भी पढ़ेंः-कनाडा चुनाव में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह की शर्मनाक हार, NDP पद से दिया इस्तीफा

संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने यह बयान *यूएन के आतंकवाद निरोधक कार्यालय * द्वारा आयोजित ‘ विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क (VOTAN)’ के उद्घाटन सत्र के दौरान दिया। जब पाकिस्तान ने अपने वक्तव्य में  22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले  का ज़िक्र करते हुए भारत पर आरोप लगाए, तब योजना पटेल ने अपने "जवाब देने के अधिकार"  का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ेंः-अमेरिका में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीयों का उग्र प्रदर्शन, बोले- 'बस बहुत हो गया' (Video)
 

योजना पटेल ने कहा: "दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने फिर से भारत के खिलाफ झूठा दुष्प्रचार करने के लिए यूएन जैसे मंच का दुरुपयोग किया।"उन्होंने आगे कहा कि "पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को हाल ही में सभी ने सुना है जब उन्होंने ‘स्काई न्यूज’  को दिए एक इंटरव्यू में कबूल किया कि पाकिस्तान ने दशकों तक अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के साथ मिलकर आतंकवादी संगठनों को समर्थन और प्रशिक्षण दिया।" भारत ने इस बयान को पाकिस्तान की  आतंकवाद समर्थक नीति का सार्वजनिक प्रमाण  बताया और वैश्विक समुदाय से इस सच्चाई को अनदेखा न करने की अपील की।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News