पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की घटिया हरकत, मचा बवाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी साजिद खान ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब पूरे भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुस्सा फैला हुआ था। उनकी एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर माहौल और ज्यादा बिगाड़ दिया है। 23 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर साजिद खान ने अपने दिवंगत फौजी पिता की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। लोगों का कहना है कि साजिद ने इस तस्वीर के जरिए माहौल को और भड़काने की कोशिश की। कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि यह एक तरह से भारत को “इनडायरेक्ट धमकी” देने जैसा है, जो बेहद शर्मनाक है।
 


क्या है साजिद खान का पक्ष

साजिद खान ने अपने पोस्ट में सीधे तौर पर कुछ नहीं लिखा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस संवेदनशील समय पर सेना से जुड़े पोस्ट डाले, उसे लेकर लोग काफी नाराज हैं। साजिद के पिता पाकिस्तान आर्मी में थे और साल 2003 में उनकी मौत हो चुकी है। हालांकि, मौजूदा हालात में इस तस्वीर को शेयर करना बहुतों को गलत और उकसाने वाला कदम लगा है।

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

साजिद खान की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे 'निम्न स्तर की हरकत' बताया है और सवाल उठाया है कि जब दो देशों के बीच इतना तनाव है, तब ऐसी पोस्ट डालने का मतलब क्या है। कई भारतीय फैंस ने मांग की है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट और अन्य सभी स्तरों पर सख्त रवैया अपनाना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News