पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत: भुगतनी पड़ी भयंकर बेइज्जती, अब इस देश ने दिखाया ठेंगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तानी हॉकी टीम को इस बार मलेशिया में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित सुल्तान अजलान शाह कप 2025 के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। इस फैसले के पीछे बड़ी वजह है पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन यानी पीएचएफ का पुराना बकाया। दरअसल पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने जोहर हॉकी संघ को करीब 10,349 अमेरिकी डॉलर का बकाया भुगतान नहीं किया है। इसी कारण मलेशिया हॉकी महासंघ ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 2023 में पाकिस्तान हॉकी टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी। उस दौरान पीएचएफ के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार भी टीम के साथ मलेशिया पहुंचे थे। लेकिन आयोजकों ने साफ कह दिया था कि खिलाड़ियों के अलावा, अधिकारियों और उनके परिवारों के रहने, खाने और सफर का खर्च खुद पीएचएफ को उठाना होगा। इसके बावजूद ये सभी लोग उसी आलीशान होटल में ठहरे जहां टीमें रुकी थीं और भारी-भरकम खर्च जमा हो गया। अब तक इस बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते मलेशिया ने पाकिस्तान को अजलान शाह कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

क्या बोले सूत्र?

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक सूत्र के मुताबिक, जोहर संघ ने इस मुद्दे को लेकर पीएचएफ को सख्त भाषा में पत्र लिखा है। चेतावनी भी दी गई है कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो मामला इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के पास भेजा जाएगा। इससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय हॉकी छवि और खराब हो सकती है।

पहले से आर्थिक तंगी में है पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन पहले से ही भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मौजूदा अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उन्हें पूर्व अधिकारियों द्वारा किए गए इन खर्चों की कोई जानकारी नहीं थी। अब हालात ऐसे हैं कि न सिर्फ टूर्नामेंट में खेलने का मौका गया बल्कि हॉकी की दुनिया में पाकिस्तान की और भी ज्यादा किरकिरी हो गई है।

अजलान शाह कप 2025 कब और कहां?

सुल्तान अजलान शाह कप 2025 का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक मलेशिया के इपोह शहर में होना है। यह टूर्नामेंट एशिया और दुनिया की शीर्ष हॉकी टीमों के बीच बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है। पाकिस्तान का इसमें ना होना उनकी गिरती हुई हॉकी स्थिति को और उजागर कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News