जम्मू-कश्मीर: नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 09:21 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर: नए साल के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। एक श्रद्धालु ने बताया कि माता रानी सब पर कृपा करें और आना वाला साल सबका अच्छा हो और सबके लिए खुशियां लेकर आए। बता दें कि आज साल 2022 का आखिरी दिन हैं। ऐसे में लोग नए साल के मौके पर मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: नए साल के अवसर पर कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
एक श्रद्धालु ने बताया, "माता रानी सब पर कृपा करें और आना वाला साल सबका अच्छा हो और सबके लिए खुशियां लेकर आए।" pic.twitter.com/DnxLdggld9