बेंगलुरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान किए चांदी के 4 विशाल दीपक

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बेंगलुरु के तीन भक्त राधा कृष्ण, श्याम सुंदर शर्मा और शशिधर ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को चार बड़े चांदी के दीपक दान किए हैं। टीटीडी ने एक बयान में बताया कि इन श्रद्धालुओं ने शनिवार शाम को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार (महाद्वारम) पर मंदिर के अधिकारी रामकृष्ण को ये दीपक सौंपे। 

PunjabKesari

टीटीडी के अध्यक्ष बी आर नायडू ने आगे कहा- तिरुमाला और तिरुपति के बीच काम करने वाले मंदिर के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें 555 हेलमेट दिए। दिल्ली की एक हेलमेट बनाने वाली कंपनी के जे रघुराम और नवीन ने लगभग पांच लाख रुपये की कीमत के ये हेलमेट दान किए हैं।

PunjabKesari

नायडू ने यह भी कहा कि अगले 15 दिनों में 500 और हेलमेट दान किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर इन हेलमेट की गुणवत्ता और उपयोग संतोषजनक रहा, तो 5,000 और हेलमेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

तिरुपति का वेंकटेश्वर मंदिर दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर माना जाता है, जहाँ हर दिन लगभग 70,000 से एक लाख भक्त दर्शन के लिए आते हैं और औसतन तीन करोड़ रुपये से अधिक का दान करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News