जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर दिखे ड्रोन, अखनूर में गोलीबारी की सूचना

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के सांबा और अखनूर में पाकिस्तान ने फिर अपनी नापाक हरकत दिखानी शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर के सांबा में ड्रोन हमले और अखनूर में गोलीबारी होने की सूचना है। हालांकि सांबा में दिखे ड्रोन को भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराया है। सांबा में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

सेना के सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है। 

वहीं खबर है कि ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी की पहली लहर के बाद, अब सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई। 

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News