पाकिस्तानियों के टारगेट पर था माता वैष्णों देवी मंदिर, देर रात ड्रोन बम...
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में से एक, वैष्णो देवी मंदिर के निकट सुरक्षा बलों ने एक बड़ा खतरा टाल दिया है। बुधवार रात को एक संदिग्ध ड्रोन को भारतीय सुरक्षाबलों ने वक्त रहते निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक संभावित बड़ा हमला टल गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भेजा गया था और इसका लक्ष्य धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना हो सकता था।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर पहले से ही आतंकी गतिविधियों के चलते हाई अलर्ट पर है। हाल ही में पुंछ में एक मंदिर और एक गुरुद्वारे को निशाना बनाकर किए गए हमलों ने पहले ही क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है। वैष्णो देवी के पास यह ताज़ा ड्रोन गतिविधि इसी कड़ी में एक और गंभीर प्रयास माना जा रहा है।
ड्रोन को सीमा पार से भेजे जाने की आशंका है और इसे देखते ही भारतीय सुरक्षा बलों ने अलर्ट मोड में आकर तुरंत कार्रवाई की। तकनीकी सहायता और इंटरसेप्शन उपकरणों की मदद से ड्रोन को नियंत्रित कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दुश्मन ताकतें अब भी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर देश में तनाव फैलाने की कोशिश कर रही हैं।
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिसे एहतियाती ब्लैकआउट माना जा रहा है ताकि किसी और संभावित खतरे को रोका जा सके।
सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोहराया है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है। रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय दोनों ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी उकसावे पर ‘मौन प्रतिक्रिया’ की नीति नहीं अपनाएगा।
इस बीच, मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय और राज्य एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।