Gold Rate: सोने की कीमत में बड़ा फेरबदल, 10 ग्राम गोल्ड का भाव इतने हजार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सहित पूरे देश में सोने और चांदी की कीमतों ने बुधवार को नया रिकॉर्ड बना लिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना एक ही दिन में 1,650 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाकर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। इससे पहले मंगलवार को इसका दाम 96,450 रुपये था।
99.5% शुद्धता वाला सोना भी उछला
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी मंगलवार के 96,000 रुपये से बढ़कर बुधवार को 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में यह रिकॉर्ड उछाल आया है।
चांदी के भाव में भी ₹1,900 की तेजी
केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी निवेशकों के लिए कीमती होती जा रही है। मंगलवार को चांदी का भाव जहां 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं बुधवार को यह 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा। यह उछाल घरेलू ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी देखने को मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नया रिकॉर्ड
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 3,318 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गया जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, चांदी भी लगभग 2% की तेजी के साथ 32.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भी 3,289.07 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।
MCX पर भी दिखा सोने का दम
भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 94,781 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। दिन का अंत 94,768 रुपये के स्तर पर हुआ। इसमें 1,317 रुपये की तेजी और 21,211 लॉट का ओपन इंटरेस्ट दर्ज किया गया। यह संकेत करता है कि निवेशकों की दिलचस्पी सोने में लगातार बनी हुई है।
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ को 245 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इससे वैश्विक बाजार में व्यापारिक तनाव बढ़ा है और निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित विकल्प की ओर रुख किया है।
कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च एवीपी कायनात चैनवाला ने बताया कि अमेरिका द्वारा चीन के निर्यात पर लगाम कसने से सोने में यह तेजी आई है। वहीं, अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने का भी सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है।