Gold Rate: लगातार तीसरे दिन सोना हुआ सस्ता, अब इतनी हो गई 10 ग्राम की कीमत
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। ट्रंप ने चीन और अमेरिका के बीच बातचीत की बात कही, जिससे बाजार में हलचल मच गई।
बीते तीन दिनों में सोने की कीमत 4,000 रुपए तक गिर गई है। अब 10 ग्राम सोना 97,800 रुपए तक पहुंच गया है। शुक्रवार, 25 अप्रैल को MCX पर सोना करीब 1% गिरकर 94,991 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसका इंट्राडे लो 94,950 रुपए रहा।
क्यों गिर रहे हैं दाम?
ट्रंप का बयान: उन्होंने कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता हो सकता है।
चीन की पहल: चीन कुछ अमेरिकी चीज़ों पर लगने वाले टैक्स को हटाने की सोच रहा है।
डॉलर मजबूत हुआ: डॉलर इंडेक्स में 0.3% की बढ़त हुई, जिससे विदेशी निवेशकों के लिए सोना महंगा हो गया।
प्रॉफिट बुकिंग: निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचना शुरू कर दिया, जिससे दाम नीचे गए।
क्या अभी सोना खरीदना सही रहेगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि मीडियम टर्म यानी कुछ महीनों में सोने की कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं। लेकिन ट्रंप की टैरिफ नीति और वैश्विक हालात को देखते हुए अभी थोड़ी अस्थिरता बनी रह सकती है।