Gold Rate: सोने के दामों में आई गिरावट के बाद जानें तनिष्क, कल्याण और मालाबार में गोल्ड का लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क:सोने की कीमतों में हाल के दिनों में रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार 14 अप्रैल 2025 को गोल्ड मार्केट ने थोड़ी राहत दी है। रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद अब सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि यह गिरावट छोटी है, लेकिन इसके पीछे की वजहें निवेशकों के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में कुछ नरमी और टैरिफ छूट से जुड़ी खबरों ने वैश्विक बाजार में सोने की चाल को प्रभावित किया है। इसके बावजूद देश के बड़े ब्रांडेड ज्वैलरी स्टोर्स पर 22 कैरेट गोल्ड अब भी ऊंचे रेट पर बिक रहा है, जो ग्राहकों को चौंका रहा है।।
तनिष्क में सबसे महंगा, बाकी ब्रांड्स थोड़े पीछे
टाटा ग्रुप की जानी-मानी ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) पर आज 22 कैरेट सोने का रेट सबसे ज्यादा है। यहां 1 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 8795 रुपये चल रहा है। यह कीमत बाकी ब्रांड्स की तुलना में 40 रुपये प्रति ग्राम ज्यादा है। अगर आप 10 ग्राम गोल्ड खरीदना चाहें तो तनिष्क पर आपको 87,950 रुपये खर्च करने होंगे।
कल्याण, मालाबार और जोयअल्लुकास के भाव बराबर
वहीं दूसरी ओर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), मालाबार गोल्ड (Malabar Gold) और जोयअल्लुकास (Joyalukkas) पर आज के दिन 22 कैरेट सोने की कीमत एक जैसी है। इन तीनों ब्रांड्स के शोरूम पर सोने का भाव 8755 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। यानी अगर आप 10 ग्राम गोल्ड लेते हैं तो 87,550 रुपये चुकाने होंगे।
महंगाई की मार फिर भी बढ़ी डिमांड
हालांकि रेट्स ऊंचे होने के बावजूद ग्राहकों में गोल्ड खरीदने का क्रेज कम नहीं हो रहा है। निवेश के लिहाज से भी सोना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। साथ ही शादी-ब्याह का मौसम भी करीब है जिससे मांग और कीमत दोनों में उछाल बना हुआ है।