Gold Rate: सोने के कीमत में होगा जबरजस्त बदलाव, 10 ग्राम गोल्ड के लिए खर्च करने होंगे इतने हजार
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल की शुरुआत से ही सोना निवेशकों के लिए 'सेफ हेवन' यानी सुरक्षित निवेश का जरिया बन गया है। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच गोल्ड के दाम में लगभग 25% की बढ़त देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों – MCX और COMEX – दोनों में यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है।
क्या अभी सोना खरीदना सही होगा? या थोड़ा रुकना समझदारी है?
अगर आप इस समय गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा। चूंकि सोने का दाम फिलहाल टॉप लेवल पर है, ऐसे में मुनाफावसूली यानी प्रॉफिट बुकिंग की संभावना है। अगर आपने हाई प्राइस पर खरीदारी की और उसके बाद कीमतों में गिरावट आई, तो नुकसान की संभावना बढ़ सकती है।
मिल सकते हैं करेक्शन के संकेत
जानकार मानते हैं कि मौजूदा कीमतों पर सोना ओवरबॉट ज़ोन में है। यानी निवेशक पहले ही काफी खरीदारी कर चुके हैं, जिससे रेट अस्थायी रूप से हाई हो गया है। ऐसे में कुछ हफ्तों में हल्का करेक्शन संभव है जो खरीदने वालों के लिए मौका बन सकता है।
क्यों बढ़ रही है सोने की चमक?
-
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर
-
बढ़ती महंगाई
-
अंतरराष्ट्रीय तनाव और युद्ध जैसे हालात
-
सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी
इन सभी कारणों से सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है। एक्सपर्ट कहते हैं कि जब भी दुनिया में अनिश्चितता होती है, लोग सोना खरीदने लगते हैं ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे।
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
अगर आप लॉन्ग टर्म यानी लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सोना अभी भी फायदेमंद है। लेकिन इसके लिए ‘Dollar Cost Averaging’ की रणनीति अपनाएं। मतलब – एक साथ भारी निवेश करने के बजाय धीरे-धीरे, अलग-अलग समय पर और अलग-अलग रेट पर निवेश करें। इससे जोखिम भी घटेगा और कीमत का औसत भी संतुलित रहेगा।
क्या 1 लाख के पार जा सकता है सोना?
कुछ जानकारों का मानना है कि अगर वैश्विक हालात और ज्यादा खराब हुए तो सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकती है। हालांकि ये पूरी तरह बाजार की दिशा और विदेशी संकेतों पर निर्भर करेगा। इसलिए हर स्टेप पर रणनीति के साथ चलना जरूरी है।
निवेश से पहले जान लें ये बातें
-
सोना खरीदने से पहले करें रिसर्च
-
बाजार के ट्रेंड को समझें
-
SIP जैसे ऑप्शन पर भी करें विचार
-
ETF या Digital Gold विकल्प भी देखें