निर्मला के बजट से एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने लगाई दौड़

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 07:42 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क: शनिवार को वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट के दौरान शेयर बाज़ार में भले ही उतार चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन बजट के डायरेक्ट टैक्स वाले भाग पर आते ही FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने दौड़ लगा दी। वित्त मंत्री द्वारा 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त किए जाने की घोषणा के बाद बाम्बे स्टॉक एक्चेंज का FMCG इंडेक्स 2.91 % उछल कर 597.49 अंक की तेज़ी के साथ 21152.76 अंक पर बंद हुआ, जबकि बीएस की ऑटो इंडेक्स में 901.30 अंकों की तेजी देखने को मिली।

ये 1.75% की तेज़ी के साथ 52428.15 अंक पर बंद हुआ। इस सेक्टर के 11 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए नजर आए। इसी प्रकार एफएमसीजी सेक्टर में भी 11 शेयरों में तेज़ी के साथ कारोबार हुआ।  

गॉडफ्रे फिलिप्स और रेडिको के शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी
FMCG सेक्टर में गॉडफ्रे फिलिप्स और रेडिको के शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखने को मिली और गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 9.81% और रेडिको का शेयर 9.36% उछलकर बंद हुआ। इस सेक्टर के अन्य शेयरों में भी 4% से ज़्यादा का उछाल देखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News