शेयर बाजार में ट्रंप का जादू, Sensex-Nifty में जबरदस्त उछाल, ये रहे कारण

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को 'बेसिकली जीरो टैरिफ' वाला व्यापार समझौता पेश किया है। इस सकारात्मक संकेत के चलते गुरुवार को सेंसेक्स 1300 अंकों तक उछल गया और निफ्टी ने 25,000 का स्तर पार कर लिया। 

कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 1200 की बढ़त के साथ 82,530 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 395 अंक की तेजी रही, ये 25,062 के स्तर पर क्लोज हुआ।

इस उछाल के पीछे कई कारण रहे

  • डोनाल्ड ट्रंप का बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को 'बेसिकली जीरो टैरिफ' वाली ट्रेड डील की पेशकश की है, जिससे वैश्विक निवेशकों में आशा जगी।
  • एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, और मारुति जैसे हैवीवेट शेयरों में तेज़ी आई, जिससे बेंचमार्क को बढ़ावा मिला।
  • Bank Nifty और BSE Bankex दोनों में 1% से अधिक की तेजी आई, जो निवेशकों की वित्तीय सेक्टर में मजबूत धारणा को दिखाता है।
  • FII निवेश, वैल्यू बायिंग और कुछ शेयरों के टारगेट प्राइस में संशोधन ने भी तेजी को समर्थन दिया।

ग्लोबल संकेत और तकनीकी फैक्टर्स

अमेरिका के नैस्डैक और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बावजूद एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों (जैसे हैंग सेंग और शंघाई) ने भारतीय बाजार को सहारा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News