Upper Circuit Stock: शेयर बाजार में गिरावट के बीच छोटू शेयर ने मचाया धमाल, लगा अपर सर्किट

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गिरते बाजार में जब बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर फिसल रहे हैं, तब एक पेनी स्टॉक ने सभी को चौंका दिया है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट तक पहुंच गए। निवेशकों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि यह उछाल एक अहम कारोबारी समझौते के बाद आया है, जिससे कंपनी को करोड़ों की आय होने की उम्मीद है।

कंपनी का स्टॉक 6.60 रुपए पर खुला और कुछ ही समय में 5% के अपर सर्किट को छू गया। सोमवार को यह शेयर 6.33 रुपए पर बंद हुआ था। 

समझौता जो बना उछाल की वजह

कैसर की सहायक कंपनी ज़िकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। वार्डविज़ार्ड भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में से एक है।

इस साझेदारी के तहत ज़िकॉन इंटरनेशनल वर्ष 2025-26 और 2026-27 में वार्डविज़ार्ड से कुल 7,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर किराए पर लेगी। ये स्कूटर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी कंपनियों को किराए पर दिए जाएंगे। इस डील से कंपनी को करीब 30 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होने की संभावना है।

EV बाजार में कदम

कैसर कॉर्पोरेशन ने इस डील को एक रणनीतिक पहल बताया है जो स्वच्छ परिवहन और ईवी लॉजिस्टिक्स सेक्टर में उसके विस्तार का संकेत देता है। कंपनी के मुताबिक, यह कदम पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देगा और ईवी सेक्टर के तेजी से बढ़ते बाजार से फायदा उठाने में मदद करेगा।

शेयर परफॉर्मेंस

  • YTD रिटर्न: 8% से ज्यादा
  • 5 साल का रिटर्न: 482% तक
  • 52-वीक हाई: ₹12.70
  • 52-वीक लो: ₹4.03
  • मार्केट कैप: ₹34.89 करोड़

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News