शानदार तिमाही नतीजों के बाद इस कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी, लगा Upper Circuit

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Birla Corporation के चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को 20% की जोरदार तेजी दर्ज की गई और यह 1,268.80 रुपए के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया।

नतीजों की मुख्य बातें

  • कंपनी की आय में सालाना 6.1% की बढ़ोतरी और शुद्ध मुनाफे में 33% की बढ़त दर्ज की गई।
  • EBITDA प्रति टन ₹1,014 रहा — जो 18 तिमाहियों में सबसे ऊंचा स्तर है।
  • सीमेंट की बिक्री बढ़कर 5.25 मिलियन टन हो गई, जो पिछली तिमाही में 4.5 मिलियन टन थी।
  • कुल कर्ज घटकर ₹2,244 करोड़ रह गया, जिससे उधारी लागत में 35 बेसिस पॉइंट की कमी आई।

भविष्य की योजना और वैल्युएशन

कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को 2029 तक 27.6 MTPA तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए ₹4,330 करोड़ का निवेश किया जाएगा। मौजूदा वैल्युएशन निवेशकों के लिए आकर्षक है- एंटरप्राइज वैल्यू प्रति टन सिर्फ 65 डॉलर।

ब्रोकरेज का भरोसा

21 विश्लेषकों में से 18 ने स्टॉक को 'BUY' रेटिंग दी है, जबकि 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News