PM मोदी के भाषण के बाद डिफेंस शेयरों में उछाल, इन कंपनियों की हुई बल्ले-बल्ले
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों की तारीफ की। इसके प्रभाव से आज देश के डिफेंस सेक्टर में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। BEL, HAL सहित कई सारे डिफेंस स्टॉक 10 फीसदी तक भाग गए हैं।
जहां एक ओर शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा टूट गया, वहीं रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक्स में जान आ गई। Bharat Dynamics Ltd के शेयरों में 10.40% की जोरदार बढ़त दर्ज की गई और यह ₹1733 के स्तर पर पहुंच गया।
BEL और HAL की शानदार रैली
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर आज 4.40% उछलकर ₹337 पर कारोबार करते देखे गए। वहीं, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में 4.45% की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹200 की बढ़त के साथ ऊपरी स्तरों पर ट्रेड कर रहा था।
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड भी दौड़ा
तेजी की इस लहर में कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड भी पीछे नहीं रहा। कंपनी के शेयरों में 3.59% की मजबूती आई और यह ₹1575.60 पर ट्रेड करता नजर आया, जो कि ₹54.55 की तेजी को दर्शाता है।