कोलकाता के SSKM अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 11:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के आपातकालीन विभाग में गुरुवार को आग लग गई। अस्पताल की इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।
आग सीटी स्कैन रूम से एक्स-रे रूम तक मिनटों में फैल गई। पुलिस को संदेह है कि एक स्कैनिंग मशीन आग लगने का कारण हो सकती है।