चुनावी जीत के जश्न में बड़ा हादसा, लगी भीषण आग... कैंडिडेट समेत कई झुलसे

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के बीच ज्यादातर सीटों पर महायुति की बढ़त और जीत की तस्वीर साफ होती दिख रही है। जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, लेकिन इसी बीच पुणे से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां जश्न के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

पुणे जिले के जेजुरी इलाके में स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ता भगवान खंडेराया के चरणों में भंडारा चढ़ाने और हल्दी-कुमकुम उड़ाकर खुशी मना रहे थे। इसी दौरान विजय उत्साह के बीच अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि हल्दी उड़ाते समय जलते हुए दीये या पटाखे के संपर्क में आने से आग लग गई, जिसमें करीब 8 से 9 लोग झुलस गए।

जश्न के बीच मची अफरा-तफरी

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जीत दर्ज करने वाले कुछ उम्मीदवार और स्थानीय नगर सेवक भी घायल हुए हैं। घटना जेजुरी मंदिर की सीढ़ियों के पास हुई, जहां मतगणना पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा थे। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप गिल ने बताया कि भंडारे का कुछ हिस्सा जलते हुए दीये पर गिर गया, जिससे आग तेजी से फैल गई। हालांकि, पुलिस पटाखों की वजह से आग लगने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News