घरेलू विवाद में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, अस्पताल में तोड़ा दम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 03:24 AM (IST)
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में घरेलू कलह में एक महिला के अपने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से झुलसे 45 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
डीडी नगर थाने से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बताया गया कि अरुण पटवा देर रात भतीजी की शादी से लौटने के बाद घर पहुंचे थे। विवाद के बाद वह सोने चले गए तभी आरोपी पत्नी ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर वहां से निकल गई। आग की लपटों में घिरा अरुण चीखते हुए मदद के लिए पुकारने लगा। शोर सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। 70 प्रतिशत तक झुलस चुके अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि अरुण और उनकी पत्नी की शादी को लगभग 22 वर्ष हो चुके थे, लेकिन लंबे समय से दंपत्ति के बीच मनमुटाव बना हुआ था। उनके बीच पूर्व में भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी और मामला थाने तक पहुंचा था। परिवार का आरोप है कि महिला द्वारा पहले भी मानसिक दबाव बनाने के प्रयास किए गए थे।
डीडी नगर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ आज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिया है। वहीं शव का पोस्टमॉटर्म कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सभी बिंदुओं पर सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच भय व चिंता का माहौल बना हुआ है।
