हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचाएगी ये खास टैबलेट, इंजेक्शन की अब नहीं होगी जरूरत!
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 05:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क : अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में रायबेल्सस (Rybelsus) नामक दवा को मंजूरी दी है। यह पहली ओरल GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवा है, जो अब वयस्कों में हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी। अब तक यह दवा केवल टाइप-2 डायबिटीज के इलाज में दी जाती थी, लेकिन अब इसे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों की रोकथाम में भी उपयोग किया जाएगा।
इस फैसले को हार्ट केयर सेक्टर में एक ऐतिहासिक प्रगति माना जा रहा है, क्योंकि अब मरीजों को इंजेक्शन नहीं लगवाना पड़ेगा। यह एक नीडल-फ्री ट्रीटमेंट है जो हार्ट और ब्लड वेसल्स को सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद करता है। साथ ही यह ब्लड शुगर और वजन नियंत्रण में भी प्रभावी साबित होता है।
रायबेल्सस कैसे काम करती है?
रायबेल्सस GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवाओं में से एक है, जो शरीर में बनने वाले GLP-1 हार्मोन की तरह काम करती है। यह हार्मोन ब्लड शुगर को कंट्रोल, भूख को नियंत्रित और डाइजेशन को बेहतर करने में मदद करता है।
शोध के अनुसार, यह हार्ट और ब्लड वेसल्स को प्रोटेक्शन भी देती है।हार्ट अटैक के मुख्य कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और आर्टरी की सूजन होते हैं। रायबेल्सस इन दोनों को कम करती है और ब्लड वेसल्स की इनर लाइनिंग को स्वस्थ रखती है, जिससे ब्लड फ्लो स्मूद रहता है और ब्लड क्लॉट (थक्का) बनने का खतरा घटता है।
सेमाग्लूटाइड से रिश्ता
रायबेल्सस का मुख्य कंपाउंड Semaglutide है, जो पहले से ही Ozempic नाम से इंजेक्शन फॉर्म में उपलब्ध था। दोनों का असर लगभग समान है, फर्क केवल डिलीवरी मेथड का है। इंजेक्शन सीधे ब्लड में पहुंचता है, जबकि रायबेल्सस टैबलेट के रूप में ली जाती है, जो डाइजेशन सिस्टम और लिवर से गुजरती है। इस वजह से इसकी मात्रा थोड़ी अधिक रखी जाती है। शुरुआत में कुछ लोगों को मिचली, पेट फूलना या भूख कम लगना जैसी हल्की परेशानियां हो सकती हैं, जो आमतौर पर कुछ दिनों में ठीक हो जाती हैं।
FDA की मंजूरी क्यों अहम है?
FDA की यह मंजूरी हार्ट हेल्थ ट्रीटमेंट में नया अध्याय खोल रही है। अब तक इलाज में लाइफस्टाइल बदलाव, कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं (स्टेटिन्स) और ब्लड प्रेशर कंट्रोल मेडिसिन्स पर निर्भरता थी। लेकिन रायबेल्सस जैसी GLP-1 बेस्ड मेडिसिन्स अब मेटाबॉलिक गड़बड़ी और इंफ्लेमेशन जैसे असली कारणों को टारगेट कर रही हैं।
लगातार बनी रहने वाली सूजन एथेरोस्क्लेरोसिस (धमनियों में फैट जमना) का कारण बनती है, जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ाती है। रायबेल्सस इस सूजन को कम करती है और ब्लड वेसल्स को डैमेज से बचाती है, जिससे प्लाक जमने की रफ्तार घटती है।
रिसर्च में क्या सामने आया?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक स्टडी “Clinical Trial of Rybelsus (Semaglutide) Among Adults With Alcohol Use Disorder (AUD)” के अनुसार, GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवाएं हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट से जुड़ी मौतों के खतरे को काफी हद तक कम करती हैं।
पहले यह असर केवल इंजेक्शन फॉर्म (Ozempic) में देखा गया था, लेकिन अब रायबेल्सस टैबलेट भी डॉक्टर की सलाह से नियमित सेवन पर वही परिणाम दे रही है।
