असम राइफल्स के जवान का निधन, ड्यूटी के दौरान आया था हार्ट अटैक,अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः असम राइफल्स, शिलांग डीजीएआर (मेघालय) में तैनात आरक्षी उमेश प्रसाद राम का ड्यूटी के दौरान हृदयाघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चकिया-जमालपुर, बाल पर गांव के निवासी उमेश प्रसाद की यह दुखद घटना बुधवार, 5 नवंबर को हुई। अचानक आए हृदयाघात के कारण साथी जवान उन्हें तुरंत सहायता नहीं दिला सके और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

गांव में मातम का माहौल

जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह असम पुलिस के जवान पार्थिव शरीर को पटना से एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव लेकर पहुंचे। शव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का विलाप शुरू हो गया और उनकी पत्नी मानती देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिवार के सदस्यों को संभालना मुश्किल हो रहा था।

बेटे ने दी मुखाग्नि

उमेश प्रसाद राम के बड़े पुत्र राहुल राम, जिन्होंने हाल ही में कक्षा 10 उत्तीर्ण की है, ने गांव के पास हुकुम छपरा गंगाघाट पर अपने पिता को मुखाग्नि दी। छोटा पुत्र अभिषेक राम इस समय कक्षा 8 का छात्र है और पिता की मौत से सदमे में है।

असम पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

असम पुलिस के हवलदार रामबली प्रसाद ने बताया कि स्वर्गीय उमेश प्रसाद राम एक सज्जन, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। उन्होंने पुष्टि की कि 5 नवंबर को ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। उन्होंने कहा कि यूनिट के सभी साथी जवान इस अकाल मृत्यु से गहरे सदमे में हैं।

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

अंतिम संस्कार के दौरान गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग उमेश प्रसाद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। चकिया गांव के पूर्व प्रधान अरुण सिंह, दिब्यान्त सिंह, राहुल सिंह, पूर्व कप्तान अवनीश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और साथी सैनिक मौजूद रहे। पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है और लोग जवान की आकस्मिक मौत को बड़ी क्षति मान रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News