फारूख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के फल उद्योग को नुकसान पहुंचाने की ‘साजिश'' से इनकार किया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में फल उद्योग को नुकसान पहुंचाने की किसी “साजिश” से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग ईश्वर के प्रकोप के कारण बंद रहा, न कि लोगों के कारण। अब्दुल्ला ने अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा, “इसमें कोई साजिश नहीं है। क्या पहाड़ लोगों ने तोड़े? क्या लोगों की वजह से बारिश हुई? यह ऊपर वाले का प्रकोप है क्योंकि हम ऊपर वाले को भूल गए हैं।” वह फलों से भरे ट्रकों को जानबूझकर सड़क पर रोककर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के कई नेताओं के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग ईश्वर को याद नहीं करते।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, “क्या हम ईश्वर की कृपा गरीबों के साथ बांटते हैं? हमें यह सीखना होगा। ये परेशानियां हमें अहसास कराती हैं कि हमें अपने ईश्वर को याद करना चाहिए, हमें उनकी शरण में जाना चाहिए। तभी वह हमें इन परेशानियों से बाहर निकालेंगे।” गाजा की स्थिति का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “देखिए वहां क्या हो रहा है। इजराइल उन्हें मिटाने की कोशिश कर रहा है।” उन्होंने पूछा, “क्या कोई मुस्लिम देश अपनी आवाज उठा रहा है? हजारों लोग मर रहे हैं, क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे ईश्वर से दूर हो गए हैं, वे नहीं जानते कि ईश्वर हर जगह है उनका इम्तिहान ले रहा है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या नेता फलों के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, तो नेकां अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर में राजनीति कभी नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा, “उनके घर इसी से चलते हैं। उन्हें दिल्ली से धनराशि मिलती है और वे उन्हीं के रहमो-करम पर जिंदा हैं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News