उमर अब्दुल्ला ने ''वोट चोरी'' मुद्दे से किया किनारा, बोले- यह सिर्फ कांग्रेस का एजेंडा, INDIA गठबंधन का नहीं
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 05:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क : एक तरफ कांग्रेस केंद्र सरकार पर वोट चोरी के मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर है, वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वोट चोरी कांग्रेस का मुद्दा है और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक वोट चोरी के मुद्दे को उठाकर सत्ता पर दबाव बना रही है। उमर ने साफ कहा कि वोट चोरी का मुद्दा केवल कांग्रेस का है और इंडिया गठबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हर राजनीतिक दल को अपने एजेंडा और मुद्दों को तय करने की पूरी स्वतंत्रता है।
वोट चोरी और SIR कांग्रेस का मुद्दा
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को अपना मुख्य एजेंडा बनाया है। ऐसे में अन्य दलों को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, जो विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन का हिस्सा है, कांग्रेस के एजेंडे में शामिल नहीं है। लोकसभा में विपक्षी सांसदों की संख्या के हिसाब से कांग्रेस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है।
दिल्ली में कांग्रेस की रैली
बीते रविवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बड़ी रैली का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रैली में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा निशाना साधा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट चोरी सत्ताधारी पार्टी के डीएनए में है और उसके नेता गद्दार हैं, जो लोगों के मतदान के अधिकार को छीनने की साजिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि उसने वोट चोरी के खिलाफ करीब छह करोड़ हस्ताक्षर एकत्र किए हैं और उन्हें भारत के राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
वोट चोरी करने वाले गद्दार
रामलीला मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वोट चोरी करने वाले गद्दार हैं और उन्हें सत्ता से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस और मनुस्मृति की विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हैं, जिससे देश खतरे में पड़ सकता है। खरगे ने जोर देकर कहा कि देश को बचाने के लिए, वोटों को सुरक्षित रखने के लिए और संविधान की रक्षा के लिए जनता को कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने चेताया कि यदि लोगों ने सतर्क नहीं रहा, तो लोकतंत्र और संविधान के मूल अधिकारों पर गंभीर संकट आ सकता है।
