Fact Check: आदित्य ठाकरे के डांस बार पर छापे का दावा FAKE, वीडियो पुरानी घटना का और ठाकरे से नहीं है कोई संबंध
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:20 PM (IST)
Fact Check by Vishvas News
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स एक वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक डांस बार पर पड़े छापे के दौरान सुरंग में छिपी लड़कियों को बाहर आते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह डांस बार कथित तौर पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, जिसे आदित्य ठाकरे के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन साल पहले का है, जब मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस डिवीजन ने अंधेरी स्थित दीपा बार पर छापा मारते हुए वहां सुरंग में छिपी लड़कियों को सुरक्षित निकाला था। इसी पुरानी घटना के वीडियो को आदित्य ठाकरे से जोड़कर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को आदित्य ठाकरे के मालिकाना हक वाला डांस बार बताते हुए शेयर किया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के आधार पर की-वर्ड सर्च करने पर हमें ट्रिब्यून इंडिया.कॉम की 10 जनवरी 2024 की रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो के साथ किए गए फेक दावे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से एफआईआर कराए जाने का जिक्र है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “एक डांस बार पर छापेमारी के वीडियो को गलत तरीके से आदित्य ठाकरे के नाम से जोड़े जाने के मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी के अनुसार, कथित वीडियो मुंबई के अंधेरी इलाके में एक डांस बार में शूट किया गया था। इसमें पुलिस कार्रवाई के बाद परिसर के अंदर बनी एक सुरंग से कुछ महिलाओं को बाहर निकलते हुए दिखाया गया है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो पर एडिटिंग की मदद से यह लिखा गया है कि इस “कैफे के मालिक आदित्य ठाकरे” हैं।
इसी आधार पर सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे की 13 दिसंबर 2021 की रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक, “मुंबई के अंधेरी में दीपा बार में सोशल सर्विस ब्रांच ने छापा मारा और वहां सुरंग में छिपी 17 लड़कियों को बाहर निकाला।” पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर किया था।
मेट्रो मुंबई नाम के यू-ट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो समान संदर्भ में मौजूद है और इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, अंधेरी के दीपा बार पर पुलिस ने छापा मारा, जहां सुरंग में 17 लड़कियां छिपी थीं।
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र है। हालांकि, किसी भी पुरानी रिपोर्ट्स में हमें इस बात का जिक्र नहीं मिला कि इस डांस बार के मालिक आदित्य ठाकरे हैं। इसे लेकर हमने इंडिया टुडे की रिपोर्ट लिखने वाले पत्रकार सौरभ वकटानिया से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह 2021 की घटना है। उन्होंने बताया कि अब वे स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम करते हैं।
आदित्य ठाकरे के मालिकाना हक वाले कमर्शियल प्रॉपर्टीज की जांच के लिए हमने उनके चुनावी हलफनामा को चेक किया। ठाकरे, महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, वे अंधेरी में किसी भी कमर्शियल प्रॉपर्टी के मालिक नहीं है। उनके पास दो कमर्शियल प्रॉपर्टीज का मालिकाना हक है, जिसमें से एक कल्याण जिले में और दूसरा ठाणे में स्थित है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि मुंबई के अंधेरी इलाके में 2022 में दीपा बार पर पड़े छापे के वीडियो को गलत दावे से आदित्य ठाकरे के नाम से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
न्यूज सर्च में हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की 10 मार्च 2011 की पुरानी रिपोर्ट मिली, जिसमें तत्कालीन शिवसेना सुप्रीमो (दिवंगत) बाल ठाकरे के पोते निहार ठाकरे के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट (पीआईटीए) के तहत मामला दर्ज किए जाने का जिक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक, “ऐसा माना जाता है कि वह सांताक्रूज (पश्चिम) स्थित महिला बार के मालिक हैं, जहां से बुधवार की सुबह पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद नौ महिलाओं को बचाया गया था। ऐसा माना जाता है कि इन महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेला गया और उनके साथ पीड़ितों जैसा व्यवहार किया गया।”
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के दो बेटे हैं, आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे।
इस वीडियो को लेकर हमने शिवसेना (यूबीटी) धड़े के प्रवक्ता आनंद दुबे से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित वीडियो का आदित्य ठाकरे या परिवार से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने इस दुष्प्रचार के खिलाफ मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।”
चुनाव से संबंधित वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के चुनाव और पॉलिटिक्स सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: 2022 में मुंबई के अंधेरी में दीपा बार पर पड़े पुलिस के छापे के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स आदित्य ठाकरे के मालिकाना हक वाले बार में हुई कार्रवाई का बताकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी फैक्ट चेक में पाया कि आदित्य ठाकरे का इस डांस बार से कोई संबंध नहीं है और शिवसेना यूबीटी ने इस मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से Vishvas News द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)