इस शख्स की कभी नहीं होती एयरपोर्ट पर चेकिंग! वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जब हम और आप किसी भी एयरपोर्ट पर जाते हैं, तो चेक-इन से लेकर बोर्डिंग तक सुरक्षा जांच के कई दौर से गुजरते हैं। बैग की स्कैनिंग हो या मेटल डिटेक्टर से गुजरना, हर यात्री को नियमों का पालन करना होता है। इसका मकसद होता है किसी भी तरह के खतरे से यात्रियों को बचाना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इन सब जांचों से छूट दी जाती है?

बिना जांच के एयरक्राफ्ट तक जाने की मिलती है इजाजत

कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को एयरपोर्ट पर इतना विशेष दर्जा दिया जाता है कि वे अपनी कार से सीधे रनवे या एयरसाइट तक पहुंच सकते हैं। ये छूट उन्हें उनके संवैधानिक पद और देश की सुरक्षा नीतियों के तहत दी जाती है। यही नहीं, इनमें से कुछ लोगों की गाड़ी के साथ एस्कॉर्ट व्हीकल भी बिना जांच के एयरक्राफ्ट के पास तक जा सकता है।

कौन-कौन होते हैं ये खास लोग?

सरकार द्वारा इन वीआईपी व्यक्तियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है:

● पहली कैटेगरी: सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग

इस श्रेणी में देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी राष्ट्राध्यक्ष शामिल होते हैं। इन लोगों को न केवल खुद, बल्कि उनके एस्कॉर्ट व्हीकल्स को भी बिना किसी जांच के एयरसाइट तक जाने की अनुमति होती है।

● दूसरी कैटेगरी: पूर्व नेता और उच्च पदाधिकारी

इस वर्ग में शामिल हैं भारत के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI), लोकसभा स्पीकर, प्रथम महिला (राष्ट्रपति की पत्नी), उपराष्ट्रपति की पत्नी और कुछ विदेशी राजनयिक जैसे हाई कमिश्नर व एंबेसडर। ये लोग भी सीधे अपनी गाड़ी से प्लेन तक पहुंच सकते हैं।

● तीसरी कैटेगरी: राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल

इस श्रेणी में राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री आते हैं। हालांकि, इन्हें ये सुविधा सिर्फ अपने राज्य के एयरपोर्ट पर ही मिलती है, किसी अन्य राज्य में नहीं।

यह विशेष छूट कैसे दी जाती है?

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) मिलकर इन नियमों को लागू करता है। इन शख्सियतों के नाम एक सूची में दर्ज होते हैं और संबंधित एयरपोर्ट स्टाफ को पहले से सूचित कर दिया जाता है। इसलिए उनकी चेकिंग नहीं होती, बल्कि उनके काफिले को बिना रोके एयरक्राफ्ट के पास पहुंचने दिया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News