दोस्ती, चैटिंग और फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, Instagram पर वायरल किया प्राइवेट वीडियो, हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गढ़चिरौली जिले के अहेरी शहर में एक युवती के साथ सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसके वीडियो एवं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती, फिर हुआ दुराचार
यह मामला जून 2023 का है, जब आरोपी शाहनवाज मलिक (22), जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है, ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। कुछ समय बाद आरोपी अहेरी शहर आया और 11 जून 2023 को युवती से पहली मुलाकात की। जुलाई में आरोपी ने युवती को अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती की तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया और धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

शादी की बात पर आरोपी का असली चेहरा सामने आया
जब आरोपी को यह पता चला कि युवती की शादी हो रही है, तो उसने बदले की भावना से युवती के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दिए। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अहेरी पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद 21 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News