Fact Check: रिटायर फौजी पिता ने बेटी के रेप के आरोपी को 2022 में मारी गोली, अखबार की क्लिप अब वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर अखबार की एक क्लिप वायरल हो रही है। खबर में लिखा गया है कि गोरखपुर में कचहरी गेट पर रेप पीड़िता के पिता ने आरोपी को गोली मार दी, जिसके बाद आरोपी की मौत हो गई। इस खबर की क्लिप को अभी का समझकर कई सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। वर्ष 2022 में हुई घटना से जुड़ी खबर को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है। हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
PunjabKesari
क्‍या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर कुसुम राजपूत ने 16 दिसंबर को एक अखबार की क्लिप को पोस्‍ट करते हुए लिखा कि बिलकुल सही किया और आपकी क्‍या राय है। अखबार की क्लिप का शीर्षक है : रेप पीड़िता के पिता ने कचहरी गेट पर आरोपी को गोली मारी, मौत। इसके अलावा इस पर लिखा गया कि रिटायर फौजी ने अपनी बेटी के रेप के आरोपी को सबके सामने गोली मारी। वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल
विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के बारे अधिक जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। सर्च के दौरान हमें कई खबरें मिलीं। हिंदुस्‍तान अखबार की न्‍यूज वेबसाइट पर मौजूद एक पुरानी खबर का कंटेंट और वायरल पोस्‍ट का कंटेंट एक ही जैसा था।
PunjabKesari
22 जनवरी 2022 की इस खबर में बताया गया, “उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कचहरी गेट पर सनसनीखेज वारदात हुई। नाबालिग को अगवा कर उसका रेप करने के आरोपित मुजफ्फरपुर के सकरा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मुकदमे की तारीख पर गोरखपुर स्थित कहचरी आया था। इस दौरान लड़की के पिता रिटायर फौजी ने गेट पर उसे देखते ही पिस्टल से दो गोली चलाई। एक गोली आरोपित के सिर में आर-पार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।” पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है। घटना से जुड़ी खबर को आज तक की वेबसाइट पर के अलावा दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी पढ़ा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, गोरखपुर के क्राइम रिपोर्टर सतीश पांडेय से संपर्क किया । उन्‍होंने कन्‍फर्म किया कि वायरल पोस्‍ट वाली घटना पुरानी है। हाल-फिलहाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। विश्‍वास न्‍यूज ने जांच के अंत में पुरानी खबर को अब शेयर करने वाले यूजर की जांच की। कुसुम राजपूत नाम की इस यूजर को 99 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर गाजियाबाद में रहती हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। वर्ष 2022 में गोरखपुर में हुई घटना से जुड़ी खबर को अब वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है। उस वक्‍त रेप पीड़िता के पिता ने आरोपी की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से 'विश्‍वास. News' द्वारा किया गया है, जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News