परीक्षाओं का आयोजन पहली दिसंबर से

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 07:17 PM (IST)

चंडीगढ़, 6 सितंबर- (अर्चना सेठी) इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) की दिसंबर 2023 में होने वाली परीक्षाओं का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल खोल दिया है।  विद्यार्थी अपने फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in  पर जाकर अपना ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल 30 सितंबर सांय 6 बजे तक खुला रहेगा। परीक्षाओं का आयोजन पहली दिसंबर, 2023 से 6 जनवरी, 2024 तक किया जाएगा।


विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तय तिथि तक पाठ्यक्रमों में आवश्यक संख्या में असाइनमेंट जमा करना होगा। उन्हें कार्यक्रम के प्रावधान के अनुसार पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए न्यूनतम समय पूरा करना होगा। सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरते समय अपना परीक्षा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरते हुए अपने सभी कोर्सेस और माध्यम को चुने। विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा केंद्र कहीं भी चुन सकता है लेकिन परीक्षा फार्म भरते हुए विद्यार्थी को क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा। विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ही करना अनिवार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News