Waves Summit 2025 : मुंबई में होने जा रहा है मीडिया और एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा आयोजन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:20 PM (IST)

मुंबई : वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 (वेव्स 2025) का आयोजन 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। यह इवेंट मीडिया, एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गजों और इनोवेटरों को एक साथ लाएगा। 15,000 वर्ग मीटर में फैले इस समिट में 100 से ज्यादा बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन, गूगल, मेटा, सोनी, रिलायंस, यशराज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स जैसे नाम शामिल हैं।
यह समिट उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं या जुड़ना चाहते हैं। इसमें कंटेंट क्रिएटर्स, निवेशक, टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स और मीडिया प्रोफेशनल्स आपस में मिलकर नए विचारों और तकनीकों पर काम कर सकेंगे।
"भारत मंडप" की होगी खास प्रस्तुति
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा "भारत मंडप" – 1,470 वर्ग मीटर में फैला यह मंडप भारत की सांस्कृतिक विरासत और टेक्नोलॉजी के मेल को दिखाएगा। इसकी थीम होगी "कला से कोड तक", जहां श्रुति (ध्वनि), कृति (कला), दृष्टि (दृश्य) और क्रिएटर लीप (रचनात्मक छलांग) के ज़रिए भारत की कहानी कहने की परंपरा और आधुनिक तकनीक का सफर दिखाया जाएगा।
राज्यों के मंडप और स्टार्टअप्स को भी मिलेगा मंच
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों के विशेष मंडप भी इस समिट में होंगे, जहां वे अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक ताकत को दुनिया के सामने रखेंगे।
इसके अलावा, एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए भी खास पैवेलियन होंगे, जहां नए और छोटे व्यवसायों को बड़े निवेशकों और इंडस्ट्री के दिग्गजों से मिलने का मौका मिलेगा।
गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स का भी होगा बड़ा मंच
वेव्स 2025 में एक विशाल गेमिंग एरिना भी होगा, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट-एक्सबॉक्स, ड्रीम11, क्राफ्टन, एमपीएल, जियोगेम्स और नजारा जैसे ब्रांड शामिल होंगे। यह एरिना गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स की दुनिया की नई तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं को दिखाएगा।
प्रदर्शनी और सार्वजनिक समय
प्रदर्शनी समय (1 से 3 मई): सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
4 मई (पब्लिक के लिए): सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
3 और 4 मई को आम लोगों के लिए भी यह आयोजन खुला रहेगा।
वेव्स क्या है?
वेव्स 2025 भारत सरकार द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन है, जो मीडिया और एंटरटेनमेंट (M&E) इंडस्ट्री को नया प्लेटफॉर्म देगा। इसमें टीवी, फिल्म, रेडियो, एनिमेशन, गेमिंग, डिजिटल मीडिया, जनरेटिव एआई, एआर/वीआर और सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों के लोग भाग लेंगे। इसका मकसद भारत को ग्लोबल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी का हब बनाना है।