चलती परीक्षा से छात्र को उठा ले गया टीचर, जबरन कराया ये घटिया काम...अब हुआ सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कक्षा 9 के एक छात्र को परीक्षा के दौरान चिकन काटने और साफ करने के लिए मजबूर करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोटडा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में हुई, जहां शिक्षक मोहनलाल डोडा ने छात्र राहुल कुमार पारगी से परीक्षा के दौरान चिकन काटने, छीलने और साफ करने के लिए दबाव डाला, ताकि वह उसे घर ले जा सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने मंत्री बाबूलाल खरारी से शिकायत की। मंत्री ने मामले की जांच के लिए उप-मंडल अधिकारी हसमुख कुमार को निर्देश दिए। जब जांच शुरू हुई, तो स्कूल के अन्य छात्रों ने यह दावा किया कि लगभग एक महीने पहले डोडा ने स्कूल के रसोइए को ड्यूटी से हटा दिया था, जिसके कारण स्कूल के छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा था।

जांच में पाया गया कि मोहनलाल डोडा ने राहुल कुमार को चिकन काटने के लिए मजबूर किया था। रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। इस घटना ने कोटडा क्षेत्र में गुस्से का माहौल पैदा कर दिया और स्थानीय लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News