Shoot: 18 वर्षीय छात्र की पीठ पर मारी गोली, मौके पर ही मौत, 2वीं बोर्ड की दी थी परीक्षा
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक भूल... एक झलक... और एक ट्रिगर ने हमेशा के लिए एक युवा की ज़िंदगी छीन ली। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली सूअर के शिकार के दौरान हुई एक खौफनाक गलती ने एक 18 वर्षीय छात्र की जान ले ली। 12वीं की परीक्षा देकर भविष्य संवारने की ओर कदम बढ़ा रहा मुकेश, अब कभी घर नहीं लौटेगा।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले के डिंडो चौकी अंतर्गत बेलसर गांव के युवक मुकेश कुमार आयाम, शुक्रवार को अपने गांव के ही एक व्यक्ति राजेंद्र पंडो के साथ शिकार के लिए निकला था। दोनों विमलापुर-बेलकोटा के जंगल में जंगली सूअर की तलाश में अलग-अलग दिशा में फैल गए। तभी झाड़ियों के पीछे से कुछ आवाज़ें सुनाई दीं और राजेंद्र ने बिना सोचे-समझे भरमार बंदूक से गोली चला दी।
दुर्भाग्यवश, वो आवाज किसी जानवर की नहीं बल्कि उसके अपने साथी मुकेश की थी। गोली उसकी पीठ में जा लगी, और वो वहीं गिर पड़ा। दर्द में तड़पते मुकेश के पास जब राजेंद्र पहुँचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी-मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद गांव में पसरा मातम
राजेंद्र पंडो घबराया हुआ गांव लौटा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण तत्काल जंगल पहुंचे, जहां उन्होंने मुकेश को मृत अवस्था में पाया। उसकी पीठ में गोली लगी थी और शरीर औंधे मुंह पड़ा हुआ था।
रातभर शव की रखवाली
शाम को अंधेरा घिर जाने के कारण पुलिस तत्काल शव नहीं ले जा सकी। जंगल में जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात शव के पास पहरा दिया। सुबह होते ही डिंडो चौकी और त्रिकुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी बाजीलाल सिंह भी वहां मौजूद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
आरोपी गिरफ्तार, बंदूक जब्त
पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, घटना में इस्तेमाल हुई भरमार बंदूक को भी ज़ब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह एक "गलत पहचान" की घटना थी, लेकिन पुलिस अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है जो उस समय जंगल में मौजूद थे।