' यह जवाब देने का तरीका... ', ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पहली प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार को "ऑपरेशन सिंदूर" चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार गोलीबारी की जा रही है, जिसमें अब तक 10 नागरिकों की जान जा चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए सिर्फ वो जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते हैं, जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है।
उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी पर चिंता जताते हुए कहा, "हमने सभी जिलाधिकारियों (DC) से बात की है। जहां-जहां नागरिकों को हटाने की जरूरत होगी, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। लेकिन यह स्थिति हमारे नियंत्रण में नहीं है।" उमर ने हमले की शुरुआत की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरा घटनाक्रम पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ। "26 निर्दोष लोगों को मारा गया। केंद्र सरकार ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे और जवाब आतंकियों पर कार्रवाई कर दिया गया, नागरिक या सैन्य ठिकानों को नहीं निशाना बनाया गया। इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से हमारे नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है,"।
"हमने नहीं चाहा यह..."
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "हम आराम से रह रहे थे, पर्यटन में बढ़ोतरी हो रही थी, और नियंत्रण रेखा पर शांति थी। यह हालात हमने नहीं बनाए हैं। हम युद्ध नहीं चाहते। पहले पाकिस्तान को अपनी बंदूकें शांत करनी होंगी, तभी यहां से कोई जवाब नहीं आएगा।"
'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं'
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से भारी गोलाबारी से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिन्हा ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "मैं जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा ले रहा हूं। मैं हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।" सिन्हा ने कहा कि उन्होंने उपायुक्तों को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने तथा उनके लिए भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, "हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद!"