परीक्षा देने निकली, लाश बनकर लौटी होनहार डाॅक्टर बेटी...मां ने पूछा- मेरी भावना को किसने जला डाला?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की एक होनहार और युवा डॉक्टर, भावना यादव, एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन 24 अप्रैल की सुबह जैसे ही वह घर से परीक्षा देने निकलीं, उनकी ज़िंदगी ने एक ऐसा मोड़ लिया, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। कुछ ही दिनों बाद भावना जली हुई अवस्था में हिसार के एक अस्पताल में मिलीं - और कुछ ही समय बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। अब मां गायत्री यादव न्याय की गुहार लगा रही हैं, लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं।

एक फोन कॉल और मां की टूटी दुनिया

24 अप्रैल को भावना की मां को उदेश यादव नाम के एक युवक का कॉल आता है। उसने घबराई हुई आवाज़ में बताया कि भावना जल चुकी है और उसे हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कॉल के कुछ देर बाद अस्पताल से वीडियो कॉल कर भावना की हालत भी दिखाई गई। इस पर मां गायत्री यादव तुरंत जयपुर से हिसार के लिए रवाना हो गईं।

अस्पताल प्रशासन के पास नहीं थे जवाब

हिसार पहुंचकर जब गायत्री ने अस्पताल प्रशासन से पूछा कि भावना को किसने और कहां से लाकर भर्ती कराया था, तो किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। भावना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जलाने से पहले हमला?

जयपुर में ड्रेसिंग के दौरान मां ने देखा कि भावना के चेहरे, पेट और घुटनों तक के हिस्से बुरी तरह से जले हुए थे, लेकिन सिर और पीठ पूरी तरह सुरक्षित थे — जो मामले को और संदिग्ध बना देता है। इसके अलावा पेट पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। ये संकेत करते हैं कि भावना पर पहले हमला किया गया, फिर सबूत मिटाने की नीयत से उसे जलाने की कोशिश की गई।

गायब हैं डिजिटल सबूत

इस पूरे मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि भावना का मोबाइल, लैपटॉप और अन्य ज़रूरी दस्तावेज गायब हैं। इससे इस घटना के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका और प्रबल हो जाती है। गायत्री यादव ने जयपुर के एसएमएस थाना में उदेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसे अब हिसार के सिविल लाइन थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News