10th Result 2025: 10वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर चेक करे Marks

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 2025 की कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कुल 9,69,425 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 86.31% छात्र सफल रहे। अद्रिता सरकार ने 700 में से 696 अंक (99.43%) प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया। वह उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल की छात्रा हैं। छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट 9:45 बजे से आधिकारिक वेबसाइटों - result.wbbsedata.com, wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर देख सकते हैं। 

टॉप 3 छात्र-छात्राएं:

  1. अद्रिता सरकार – रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल, उत्तर दिनाजपुर – 696 अंक (99.43%)

  2. अनुभव विश्वास – रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, मालदा – 694 अंक (99.14%)

  3. सौम्या पाल – बांकुरा हाई स्कूल – 694 अंक (99.14%)

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • कुल छात्र: 9,69,425

  • कुल पास छात्र: 8,36,000+

  • कुल पास प्रतिशत: 86.31%

  • पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation): इच्छुक छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • कंपार्टमेंट परीक्षा: जो छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News