जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के मुताबिक कुलगाम के अहवाटू इलाके में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया।
Two local terrorists of proscribed terror outfit JeM are trapped in the ongoing encounter. Both the trapped terrorists are involved in several terror crime cases: ADGP Kashmir
— ANI (@ANI) September 27, 2022
जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक विशेष स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं और बल के जवानों ने भी जवाबी कारर्वाई जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया।'' कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ में फंस गए। दोनों फंसे हुए आतंकवादी कई आतंकी अपराध मामलों में शामिल हैं।''
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन चल रहा है। आगे के आदेशों का पालन किया जाएगा।'' पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के अबू हुराह के रूप में पहचाने गए एक विदेशी पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई और दो नागरिकों सहित तीन लोग घायल हो गए।