एयरस्ट्राइक में तबाह हुआ आतंकी मसूद अजहर का परिवार, मारे गए 10 रिश्तेदार और 4 आतंकी ढेर
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान के शीर्ष आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार को भारी नुकसान हुआ है। भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में मसूद के परिवार में 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। इसी के साथ उसके चार खास गुर्गे भी मारे गए।
तबाह हुआ पूरा परिवार-
पाकिस्तान के बहावलपुर में हुई एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर का पूरा कुनबा तबाह हो गया। जैश-ए-मोहम्मद ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया था। आतंकी संगठन के अनुसार, हमले में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज दफनाया जाएगा। बयान में मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार और मुफ्ती अब्दुल रउफ के पोते-पोतियां शामिल हैं। इस हमले में परिवार के कई अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं।
मसूद अजहर का बयान-
परिवार के खात्मे के बाद मसूद अजहर ने कथित तौर पर कहा है कि "मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।"