'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 18 से ज्यादा नक्सली

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा पिछले दो सप्ताह से जारी बड़े नक्सल-विरोधी अभियान में मंगलवार देर रात बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में 18 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। घटनास्थल से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

यह ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से लगातार चल रहा है और कर्रेगुट्टा के चुनौतीपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद ऑपरेशन तेज किया गया था। अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी होने से मारे गए नक्सलियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र पहले भी नक्सली गतिविधियों का केंद्र रहा है और सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: सावधान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट, आज ट्रेन से सफर करने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुश्किल

 

पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर

उधर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का भी करारा जवाब दिया है। 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों पर घातक ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम के इस अभियान के तहत बहावलपुर, मुरीदके, चक अमरू, सियालकोट, भीमबेर, गुलपुर, कोटली, बाघ और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकाने तबाह किए गए। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद पीड़ितों की पत्नियों की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर दिया था जिसके चलते इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया जो शहीदों की पत्नियों के सिंदूर का प्रतीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News